नारी कल्याण संस्थान

एक कदम शोषित वंचित बेरोजगार अशिक्षित कमजोर आवाम की ओर स्वभिमान ट्रस्ट द्वारा संचालित संगठन रयासों को संदर्भित करता है।

अन्य विकल्प:
  • महिला सशक्तिकरण अभियान
  • नारी अधिकार सहयोग
  • महिला समर्थन और सशक्तिकरण
a href="#about" class="btn rounded-pill bg-blue4 fw-bold text-white me-4">
about

नियम / शर्तें

👉 स्वाभिमान स्वयं सहायता समूह- संगठन सम्पूर्ण भारत में संचालित अराजनैति स्वयं सेवी संगठन है, ये एकमात्र संगठन है जो अपने से जुड़े सभी सदस्यों,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनके दैनिक खर्चो पर (बेरोजगारी भत्ता ) सहायता सहयोग धनराशि सीधे उनके बैंक खातों पर भेजती है।
👉 स्वाभिमान स्वयं सहायता समूह-संगठन से जुड़कर इसकी योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक सभी लोगों को इस संगठन का सदस्यता फॉर्म भरना होता है..
👉 सदस्यता फार्म पर अपना पूरा नाम, पिता का नाम,पूरा स्थानीय पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर समेत बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड के साथ भरना आवश्यक होता है ताकि संगठन से मिलने वाले सहयोग धन,उपहार, मनीऑर्डर, पत्र व्यवहार आदि आप तक आसानी से पहुंच सके..।
👉 पूरा भरा फॉर्म के साथ निर्धारित सदस्य सहयोग राशि के रूप में 300 रूपये फार्म के साथ संगठन को ऑनलाइन भेजना अति आवश्यक है, सदस्यता सहयोग राशि के बिना आपका फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा और ना हीं आपकी सदस्यता मानी जाएगी।
👉 यह संगठन ग्रहणी महिला, बेरोजगार युवा, विधवा, विकलांग, छात्र-छात्राएं, गरीब, मजदूर एवं अनाथ बच्चों की सदस्यता सहयोग धनराशि 300₹ में से केवल 100₹ (उन पर होने वाले खर्चे जैसे रजिस्ट्री डाक, पत्र व्यवहार, नेटवर्किंग गेटवे आदि जैसे खर्चे) काटकर शेष 200 रूपये उनके बैंक अकाउंट में वापस भेज देता है।
👉 नए सदस्य संगठन के समूह में शामिल होते ही छोटी बड़ी किस्तों में 3 हजार से 3700 रूपये तक सदस्य को उनके बैंक खाते में प्राप्त होते है। जिसके उपरांत ही 3700 रूपये प्राप्त करने बाले सभी नए सदस्य संगठन से जुड़े कम से कम 5 समूह को समूह सहयोग फॉर्म भरकर सहायता के रूप में 300-300 सौ रूपये भेजना होता है। इसके बाद उन सदस्यों को 10 से 18 हजार रूपये समूह संगठन से प्राप्त होंगे। संगठन से जुड़े सभी सदस्य इसी तरह से कम से कम 5 समूहों को सहयोग देते रहें और लगातार इस संगठन की योजना से सहायता सहयोग राशि 10 से 18 हजार रूपये के रूप में लाभ प्राप्त करते रहें।
👉 ये संगठन आप से केवल एक बार सदस्यता सहयोग राशि के रूप में 300₹ सहयोग धनराशि के रूप में लेती है इसके एवरेज में आपको 300₹ में से 100₹ काटकर 200₹ बापस कर (केवल 100₹ ही लेती है जो आप पर ही खर्च होते हैं) 3700₹ देती है, इन 3700 रूपये में से ही आपसे संगठन से जुड़े कम से कम पांच समूह के लिए 3-3 सौ रूपये के रूप में सहायता सहयोग धनराशि मांगती है, जिसे संगठन एकत्रित कर समूह के सदस्यों में योजनाब्रत वितरित करती है।
👉 संगठन नए सदस्यों से सदस्यता सहयोग धनराशि, समूह सहयोग धनराशि और अन्य लोगों जगहों से प्राप्त दान के रूप में धन को एकत्रितकर संगठन से जुड़े सदस्यों में योजनब्रत तरीके से उनके जीवन यापन व शिक्षा आदि की प्राप्ति के लिए बराबर-बराबव वितरण करती है तथा संगठन के बैनरतले शिक्षण संस्थान और रोजगार प्रशिक्षण केन्द्रो का कुशल संचालन करती है।
👉 संगठन अपने सदस्यों को तत्काल सहायता पहुंचाने के उद्देश्य गांव नगर ब्लॉक तहसील से लेकर प्रदेश लेवल तक की कमेटीयों का विस्तार करती है। ताकि इस संगठन से जुड़े किसी भी सदस्य पर अचानक अनहोनी हो जाती है जैसे अचानक गंभीर बीमारी का पता लगा, एक्सीडेंट हो जाने पर इलाज हेतु आदि पर उस सदस्य को 1-लाख की आवश्यकता पड़ जाती है, इतनी बड़ी रकम उस के पास न हों और बनाए भी न बनते हों, तो ऐसे समय में उसे क्षेत्र के संगठन कमेटी का कार्य होता है कि इस संगठन से जुड़े सभी सदस्यों से मिलकर उसकी मदद करेंगे। मान लोग उस नगर/ग्राम पंचायत क्षेत्र में 1 हजार सदस्य है तो उस सदस्य की 1-लाख की जरुरत को पूरा करने के लिए प्रति सदस्य 100₹ देगा तो भी उस सदस्य को 100×1000=100000(1-लाख) प्राप्त हो जाएंगे। यदि इस क्षेत्र में संगठन से जुड़े 10-हजार सदस्य मौजूद हैं तो प्रति सदस्य के हिस्से सहयोग देने के लिए केवल 10 रूपये ही पड़ेगा।
👉 जहां-जहां पर भी स्वभिमान ट्रस्ट का लोगो है उन जगहों पर स्वाभिमान स्वयं सहायता समूह संगठन लिखना जरुरी है क्योंकि यह संगठन ट्रस्ट के माध्यम से चलाया जा रहा है ना कि ट्रस्ट संगठन है इसलिए संगठन का नाम जरूरी है
👉 संगठन सदस्य फार्म और सहयोग फॉर्म अलग-अलग होंगे बटन के साथ।लेकिन ये दोनों फॉर्म पुराने सदस्यों के डाउनलेग में ही जाएंगे

Gallery

Boat on Calm Water Wintry Mountain Landscape
Mountains in the Clouds Boat on Calm Water
Waves at Sea Yosemite National Park