
About Us
स्वभिमान ट्रस्ट के द्वारा संचालित संगठन एक अराजनैतिक स्वयं सेवी संगठन है जो शहरी व ग्रामीण कमजोर गरीब परिवारों की आजीविका, सुरक्षा को बढ़ाना है, जिसके तहत प्रत्येक शहरी व ग्रामीण परिवारों को संगठन की कमेटीयों और समूह योजना मे शामिल कर सभी सदस्यों को शैक्षिक,रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षा और दैनिक जीवन यापन के लिए योजनात्मक तरीके से सीधे उनके बैंक खातों मे सहयोग धन राशि भेजता है। तथा किसी भी प्रकार की दैविक आपदा विपत्ति पड़ने पर संगठन क्षेत्रीय कमेटीयों की सहयोग से तुरंत सहायता प्रदान करता/करवाता है।सों को संदर्भित करता है।




Ravi Kumar - Beneficiary
"Swabhiman Trust changed my life by providing skill training and employment opportunities. I am now self-reliant and confident about my future."
Anita Sharma - Volunteer
"Volunteering with Swabhiman Trust has been a fulfilling experience. The impact on local communities and women empowerment is truly inspiring."
Dr. Sunita Patil - Healthcare Partner
"The healthcare camps organized by Swabhiman Trust reach the underserved with essential medical aid. Proud to collaborate with them."
Mohit Desai - Youth Trainee
"Thanks to Swabhiman Trust’s skill development programs, I secured a job in my field and am supporting my family."
Priya Singh - Community Leader
"Swabhiman Trust’s community initiatives empower us to build a better future. Their dedication to education and environment is remarkable."
आजीविका संसाधन के आधार
स्वाभिमान स्वयं सहायता समूह - संगठन अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों और अन्य हाशिए के छात्र/ छात्राओं समूह सहित शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंच कर गरीबों के आजीविका संसाधन आधार को मजबूत करने के महत्व को पहचानता है। और अपनी योजना से दीर्घकालिक समृद्धि की नीव रखते हुए तत्काल प्रभाव से जरूरतों को पूरा करता है।ते हुए तत्काल प्रभाव से जरूरतों को पूरा करता है।


एक कदम शोषित वंचित बेरोजगार अशिक्षित कमजोर आवाम की ओर
स्वभिमान ट्रस्ट द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह - संगठन, संपूर्ण भारत में संचालित एक अराजनैतिक स्वयं सेवी संगठन है। इसका उद्देश्य शहरी व ग्रामीण कमजोर, गरीब परिवारों की आजीविका और सुरक्षा को बढ़ाना है। इसके तहत प्रत्येक शहरी व ग्रामीण परिवार को संगठन की कमेटियों और समूह योजना में शामिल कर शैक्षिक, रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्रदान की जाती है।
साथ ही दैनिक जीवन यापन के लिए योजनाबद्ध तरीके से सीधे उनके बैंक खातों में सहयोग धन राशि भेजी जाती है। किसी भी प्रकार की दैविक आपदा या विपत्ति की स्थिति में संगठन, क्षेत्रीय कमेटियों की मदद से तुरंत सहायता प्रदान करता है।
Gallery









पर्यावरण संरक्षण
स्वाभिमान स्वयं सहायता समूह-संगठन के द्वारा संचालित संगठन की योजना सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देती है, जो परिस्थितिकी संरक्षण और शहरी व ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान देने वाले कार्यों को महत्व देकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरियाली भरा, अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने का प्रयास करती है।
Our Services
स्वाभिमान में, हम सेवा को सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि एक सामाजिक और मानवीय दायित्व मानते हैं। हमारा लक्ष्य है — ज़रूरतमंदों को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना।

ग्रुप होम एवं आवासीय सेवाएँ
स्वाभिमान के अंतर्गत, हमारा उद्देश्य उन लोगों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और स्नेहमयी आवास प्रदान करना है जिन्हें समाज में विशेष सहयोग की आवश्यकता है। चाहे वे मानसिक रूप से विशेष हों, वृद्ध हों, या किसी कठिन परिस्थिति से गुज़र रहे हों — हमारा ग्रुप होम उनके लिए एक ऐसा घर बनाता है जहाँ उन्हें न केवल छत मिलती है, बल्कि आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और परिवार जैसा साथ भी मिलता है।

योग थेरेपी
स्वाभिमान में, हम योग को केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक गहरा उपचार मानते हैं। योग थेरेपी एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पद्धति है, जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करके जीवन को स्वस्थ और शांत बनाती है।

एक्सटर्नल थेरेपी
स्वाभिमान में हमारा विश्वास है कि संपूर्ण उपचार केवल आंतरिक नहीं, बल्कि बाह्य देखभाल से भी संभव होता है। External Therapy एक समग्र उपचार पद्धति है, जिसमें शरीर के बाहरी भागों पर प्राकृतिक और उपचारात्मक तकनीकों द्वारा राहत प्रदान की जाती है।
हमारे उद्देश्य और कार्यक्षेत्र
समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले प्रयास
ट्रस्ट के उद्देश्य
ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विद्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं का नामांकरण करके उनकी स्थापना करना एवं अलग-अलग शिक्षा संस्थानों के अलग-अलग उपकमेटी गठित करके संचालित करना व करवाना है।
सामाजिक उत्थान के प्रयास
युवाओं महिलाओं बाल मजदूर बाल भिखारी मजदूर बेरोजगारों विधवाओं बेहसहाय अनाथ आदि जनों के विकास हेतु समूह संगठन संघ डाल आज बनाकर बनवाकर उनके आर्थिक स्तर को सुधारना आत्मनिर्भर बनाना..
️ सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता
समूह संग संगठन दल आज बनाकर बनवाकर सामाजिक एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव शिवरों को आयोजन करना तथा सजी धर्म के लोगों में आपसी सौहार्द एवं विश्वबंधुत्व एकता की भावना जागृत करना/कराना तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु कार्यक्रम करना/कराना आदि।
जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण
हम आप सभी स्वीकार करते हैं कि जलवायु परिवर्तन एक निरंतर उभरते रहने वाला संकट है, और हम सभी भली-भांति समझते हैं कि जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों का पैमाना और गंभीरता सभी को प्रभावित करती है, पृथ्वी और उसके पारिस्थितिक तंत्र हमारा घर है और हम "धरती माता" के स्वास्थ्य और अखंडता को बाहल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सतत विकास का दृष्टिकोण
स्वाभिमान ट्रस्ट मानता है कि लोग सतत विकास के केंद्र में है और हम निरंतर और समावेशी आर्थिक विकास,सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने और सभी को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबंध है। हम स्वतंत्रता,शांति, सुरक्षा सुशासन और कानून के सुशासन के महत्व की पुष्टि करते हैं विकास के अधिकार और अच्छे जीवन स्तर के अधिकार भोजन के अधिकार सहित स्वास्थ्य के अधिकार सहित सभी मानव अधिकारों का सम्मान करते हैं। सतत विकास और हमारे भविष्य के लिए लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण आवश्यक है। हम सभी के लिए समान अवसर प्रदान करने के साथ ही साथ बच्चों की सुरक्षा, अस्तित्व और विकास प्रदान करने में विश्वास करते हैं। हम इस विषय पर जोर देते हैं कि सतत विकास पर जनकेंद्रित होना चाहिए, जिसमें कि महिलाओं,युवाओं और बच्चों, दिव्यांगजनों लघु एवं सीमांत किसानों, मछुआरों और लघु और मध्यम आकार के उद्यमों में काम करने वाले सभी लोगों को लाभान्वित और सम्मानित किया जाना चाहिए, और गरीब और कमजोर परिवार समूह के व्यक्तियों के जीवन स्तर एवं सशक्तिकरण कर सुधार करने का प्रयास करेंगे।
समृद्ध गांव और शहर
हम सभी उम्र के लोगों के लिए स्वस्थ जीवन और कल्याण सुनिश्चित करना है एक गरीबी मुक्त समाज, जो सुनिश्चित करती है कि सामाजिक सुरक्षा हो ताकि कोई भी गरीब न रहे और ना ही दोबारा गरीबी में वापस आए आए। एक ऐसा समाज गांव शहर नगर में जहां सभी के लिए नियंत्रण एवं बड़ी हुई आजीविका के साथ आर्थिक विकास एवं समृद्धि हो। हमारे बच्चों के भविष्य के लिए एक ऐसा गांव शहर नगर बनाना है जो प्रकृति के प्रचुरता से हरा-भरा हो,अक्षय ऊर्जा का उपयोग कर सके, स्वच्छ पर्यावरण की रक्षा और जलवायु अनुकूल हो।
योजना और अभियान
नारी शक्ति सहयोग सशक्ति योजना
नारी शक्ति सहयोग सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना है।
नारी शक्ति सहयोग सशक्ति समिति
नारी शक्ति सहयोग सशक्ति समिति का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करना है।
नारी शक्ति सहयोग सशक्ति अभियान
नारी शक्ति सहयोग सशक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न पहल और कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।
हमारी सेवाएँ (Our Services)
Gallery






Get In Touch
We are excited to hear from you

swabhiman.shgo@gmail.com

Address: Mohammadi - kheri, Uttar Pradesh India
